{Naag-Nagin ka Viral Video} – सांप का नाम सुनते ही सबके पसीने छूट जाते है फिर वो कैसा भी सांप हो कई लोग तो सांप को देखना भी पसंद नहीं करते है। लोगों को नाग नागिन का जोड़ा देखने की काफी उत्सुकता रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे नाग नागिन प्रेम करते हुए नजर आ रहे है। और मुश्किल ही ही है की आपने ऐसा कोई वीडियो पहले देखा होगा अगर देखा जाए तो यही महीने है जब नाग नगीनो के ऐसे वीडियो सामने आते है। Also Read – Baarish Se Baha Pull : अंभोरा नदी का पुल बहा, तेज बारिश होने से आवागमन हुआ ठप्प
जंगल में नजर आया जोड़ा
सामने आए करीब छह मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण जंगल में जा रहे थे कि तभी रास्ते में नाग-नागिन पर नजर पड़ी. दोनों एक-दूसरे को ऐसे प्रेम करते हुए नजर आए कि सालों बाद मिले हों. मजेदार है कि नाग-नागिन को प्रेम करता देख ग्रामीण भी संगीत बजाने के उपकरण ले आए और वहीं बैठकर खूबसूरत धुन बजाने लगे. ब्रैकग्राउंड में संगीत और सामने नाग-नागिन को प्रेम करते हुए देखना खूब मनमोहक लगता है.Also Read –Nagarpalika Adhhyaksh : पार्वती बाई बारस्कर बनी नगरपालिका बैतूल की अध्यक्ष
हैरान करने वाला नजर आय सामना
एक-दूसरे के प्रेम में डूबे नाग-नागिन तभी ऐसा कुछ करते हैं कि कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल दोनों प्रेम करते हुए हवा में कई फीट ऊपर तक अपनी शरीर उठा लेते हैं. ऐसा नजारा कई बार देखने को मिलता है. वीडियो ध्यान से देखने पर मालूम होता है कि दोनों जैसे संगीत की धुन में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दोनों सांप कभी एक दम से शांत हो जाते कभी अचानक एक-दूसरे से लिपट जाते हैं.Also Read – देखें वीडियो : नहीं देखा होगा शेर का ये क्यूट अंदाज, शख्स ने शेर को खिलाई कैंडी
इस वीडियो की जानकारी फ़िलहाल नहीं है की आखिर ये वीडियो कहाँ का है।
Source – Internet