MXmoto M16 Electric Bike – तगड़े फीचर्स के साथ मार्किट में न्यू इलेक्ट्रिक बाइक हुई लांच, देखे कीमत,

By
On:
Follow Us

MXmoto M16 Electric Bike – तगड़े फीचर्स के साथ मार्किट में न्यू इलेक्ट्रिक बाइक हुई लांच, देखे कीमत,

MXmoto M16 Electric Bike – तगड़े फीचर्स के साथ मार्किट में न्यू इलेक्ट्रिक बाइक हुई लांच, देखे कीमत, भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी MXmoto ने एक नई लॉन्ग रेंज क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक M16 को लांच किया है। यह कंपनी की एक रफ एंड टू इलेक्ट्रिक बाइक है जिस पर आपको 8 साल की वारंटी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बिल्कुल ही नई तकनीक और हाई क्वालिटी वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जो भारतीयों को शानदार परफॉर्मेंस देगी। बाइक की खासियत इस पर मिलने वाली वारंटी है।

ये भी पढ़े – Billi Aur Cobra ka Video – खतरनाक किंग कोबरा से नहीं घबराई बिल्ली, जड़ दिया जोरदार थप्पड़,

कंपनी ने बताया है कि इस पर 8 साल या फिर 80000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है, जो काफी ज्यादा है। इसके अलावा इसके कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी मिलती है। M16 आधुनिक डिजाइन के अलावा अत्यधिक रेजिस्टेंट मेटल बॉडी के साथ आती है। यह इस भारत की मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है। इसीलिए लोग इस हार्ले डेविडसन से भी कंपेयर कर रहे हैं। लुक के मामले में यह उसे काफी ज्यादा मिलती भी है। आपको यह हार्ले डेविडसन मॉडल बाइक 1,98,000 की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी।

MXmoto M16 Electric Bike की कीमत

इलेक्ट्रिक बाइक होने के कारण इस पर आपको ज्यादा टैक्स नहीं देना होगा। इसलिए आप इसे 2 लाख के आसपास अपने घर ला सकते हैं। 2 लाख की कीमत में आपको 160 से लेकर 220 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी। वहीं यह सिर्फ 1.6 यूनिट बिजली की खपत पर ही पूरा चार्ज हो जाती है। इसे चार्ज होने में 30 घंटे का समय लगता है और चार्ज होने के बाद यह काफी अच्छा रेंज भी देती है। इसमें 4000 वाट का बीएलडीसी मोटर लगाया गया है जो 140 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जनरेट कर लेता है। इतनी ज्यादा पावर के साथ ही है इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्ग ड्राइव के लिए बहुत ही अच्छी है।

ये भी पढ़े – Bike ka Jugaad – शख्स ने गजब के जुगाड़ से बना डाली एक चक्के वाली स्कूटर, तस्वीर हुई वायरल,

MXmoto M16 Electric Bike के फीचर्स

इतनी कीमत में आ रही MXmoto M16 क्रूजर बाइक में 17 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी डायरेक्शन इंडिकेटर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, एंटी स्किड एसिस्ट, पार्किंग एसिस्ट, ऑन बोर्ड नेविगेशन, ऑन ड्राइव कॉलिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं