Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लुंगी की जगह मुज़ारबानी की एंट्री, RCB ने प्लेऑफ से पहले बढ़ाई गेंदबाज़ी की ताकत

By
On:

Blessing Muzarabani: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL प्लेऑफ मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़ारबानी को स्क्वॉड में शामिल किया है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. RCB ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया, "28 वर्षीय जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी को लुंगी एनगिडी के टेम्पररी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है. एनगिडी 26 मई को दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाएंगे. लुंगी लीग स्टेट के मैचों में उपलब्ध रहेंगे.

ब्लेसिंग मुज़ारबानी का T20 रिकॉर्ड
6 फीट 8 इंच लंबे मुज़ारबानी ने 70 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों समेत कुल 118 T20 मैच खेले हैं. अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो 70 मैचों में उनके नाम 78 विकेट हैं, उनका इकॉनमी 7.02 का रहा है. T20 में उन्होंने 118 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं, इसमें उनका इकॉनमी 7.24 का रहा है. ज़िम्बाब्वे के ये गेंदबाज पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं. वह CPL में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेले हैं. PSL की बात करें तो ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने ILT20 में 17 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. PSL में खेले 15 मैचों में उनके नाम 21 विकेट हैं. CPL में उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम सिर्फ एक विकेट है.

खिताब की प्रबल दावेदार है RCB
IPL के पहले सीजन से खेल रही RCB उन टीमों में शामिल है, जो अभी भी अपने पहले खिताब के इंतजार में हैं. RCB इस बार शानदार नजर आ रही है, विराट कोहली का बल्ला भी खूब चल रहा है. IPL में अभी तक 60 मैच खेले जा चुके हैं, RCB के आलावा GT और PBKS भी प्लेऑफ के लिए अपनी जगह कंफर्म कर चुकी है. RCB को लीग स्टेज में अभी 2 मैच और खेलने हैं. अगला मैच हैदराबाद के साथ और आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News