सरसो में आगे आएगी और तेज़ी दिख रहे है आसार जाने इसकी वजह और साथ में आज के सरसो के भाव भी

किसान साथियो सरसों के बाजार में अब माहौल बदलने लगा है। लंबे समय से छाए हुए मंदी के बादल अब छंटने लगे हैं। हरियाणा की कई मंडियों से हैफेड ने सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर खरीद तेज की है।  मंडी भाव टुडे पर हमने अपनी कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सरसों के घरेलु फंडामेंटल मजबूत हैं।

सरसो में आगे आएगी और तेज़ी

हमारे देश में सरसो का उत्पादन अच्छा होता है साथ साथ किसानो को सरसो के भाव पर आस लगी होती है किसान खेत में रत दिन महन्त कर फसल उगते है तो उन्हें एक अच्छे भाव की भी उम्मीद होती है विदेशी बाजारों की मंदी ही इसे नीचे खींच रहीं थी। लेकिन इस हफ्ते में विदेशी बाजारों में भी माहौल सुधरा है और अब सरसों में तेजी की चाल बन सकती है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के भाव को तेजी मंदी को लेकर चर्चा करने वाले हैं सरसो में आगे आएगी और तेज़ी दिख रहे है आसार जाने इसकी वजह और साथ में आज के सरसो के भाव भी

देखे मंगलवार को बजार में क्या हुआ हुआ
मलेशिया के वायदा बाजार के साथ साथ शिकागो और चीन के बाजारों में खाद्य तेलों की तेजी के रुझानों के चलते घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों की कीमतों में सुधार आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर भाव 5,675 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि भरतपुर में सरसों के रेट में लगभग 100 रुपये प्रति क्विंटल तक का उछाल देखने को मिला। भरतपुर में सरसों के भाव 5300 पर बंद हुए। इसके अलावा दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 50 रुपये बढ़कर 5550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

सरसो प्लांटों पर भी तेजी
विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भारत में तेल मिलों ने सरसों के भाव में बढ़ोतरी की। सलोनी प्लांट में सरसों के भाव ₹150 तक बढ़ा दिए और अंतिम भाव ₹6050 रिपोर्ट किए गए हैं। आगरा में बी पी प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तेज हुए और अंतिम भाव 5800 की रहे जबकि शारदा प्लांट पर भाव में ₹100 की तेजी आई और सरसों ₹5800 तक बिकी। गोयल कोटा प्लांट पर भी सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 5500 पर पहुंच गए।

हाजिर मंडियों में क्या चल रहे हैं रेट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट ₹5060 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5170 पीलीबंगा अनाज मंडी में सरसों का भाव 5025 रावतसर मंडी में 40.53 लैब सरसों का रेट 5100 रावला अनाज मंडी में सरसों का भाव 5160 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5121 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5012 श्रीकरणपुर मंडी में सरसों का भाव 5195 श्रीमाधोपुर मंडी में पीली सरसों का भाव 5400 देवली मंडी में सरसों का टॉप भाव 5450 नजफगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5100 बरवाला मंडी में सरसों का रेट 5150 पोरसा में सरसों का भाव 4975 अलीगढ़ में सरसों का रेट 5050 अशोकनगर में सरसों का भाव 5025 बीना मंडी में सरसों का भाव 4500 शिवपुर मंडी में सरसों का रेट 5100 मंदसौर मंडी में सरसों का भाव 5150 विदिशा मंडी में सरसों का भाव 5200 देवास मंडी में सरसों का भाव 4900 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5201 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5350 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव बाजार 151 आदमपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5194 फतेहाबाद मंडी में सरसों का रेट 5000 और भट्टू मंडी में सरसों का भाव ₹5167 प्रति क्विंटल तक रहा। 

विदेशी बाजारों में दिख रही तेजी
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर जून महीने के वायदा अनुबंध में पाम ऑयल के भाव 114 रिंगिट यानी 3.19 प्रतिशत बढ़कर 3,690 रिंगिट प्रति टन हो गए। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 2.2 प्रतिशत तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा 2.7 प्रतिशत तेज हुआ। उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतें 0.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। अंतिम समाचार मिलने तक आज भी मलेशिया के बाजार में 30 रिंगिट के आसपास की तेजी दिख रही है। जानकारों के अनुसार मलेशिया से पाम तेल के निर्यात में बढ़ोतरी और उत्पादन कम होने के कारण मार्च के अंत में मलेशिया के बकाया स्टॉक 2 मिलियन टन से नीचे आने की उम्मीद हैं। साथ ही रमजान के अंत तक इंडोनेशिया के निर्यात प्रतिबंध के कारण मलेशियाई पाम तेल में हल्का सुधार और भी बन सकता है। 

घरेलू बाजार में क्या है सरसो का माहौल
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 6-6 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1085 रुपये और 1075 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 20 रुपये तेज होकर भाव 2520 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए।

सरसों में जाने आगे क्या होगा
किसान साथियो सरसों की दैनिक आवक घटकर 10.50 लाख बोरियों पर आ चुकी है । व्यापारियों के अनुसार आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी से घरेलू बाजार में सरसों में बिकवाली कमजोर हुई। खराब मौसम की भविष्यवाणी और विदेशी बाजारों में तेजी के चलते सरसों के भाव में सुधार तो आया है, लेकिन अभी बड़ी तेजी के आसार कम है। मार्च क्लोजिंग के कारण भी चालू सप्ताह में व्यापार सीमित मात्रा में ही होगा। हालांकि मौसम और खराब हुआ तो मौजूदा भाव में और सुधार आने की संभावना है ।

यह भी पढ़े: Today Mahakal Darshan – बुधवार 29 मार्च की सुबह करें महाकाल के दर्शन, देखें सीधा प्रसारण  

Leave a Comment