Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mushroom Ki Kheti – इस तकनीक से साल भर उगाएं मशरूम

By
On:

इस योजना के अंतर्गत मिलेगा 8 लाख का अनुदान  

Mushroom Ki Khetiभारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ कई तरह की अलग अलग कई फसलों की खेती की जाती है लेकिन इन सभी खेती में सबसे अलग होती है मशरूम की खेती।  वैसे तो मशरूम की खेती ठंडी के मौसम में की जाती है लेकिन नई तकनीक का इस्तेमाल करके आप अब सालभर इसकी खेती कर सकते हैं।

किसान भाई को अब मशरूम की खेती के लिए अब मौसम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।मशरूम उत्पादन परियोजना के जरिये फ्रीजर की ठंडक में मशरूम की पैदावार के लिए अनुकूल बनाया जाएगा। मशरूम की खेती को बड़े पैमाने पर नई तकनीक के साथ करने के लिए शाहजहांपुर जिले के तीन किसानों ने आवेदन किया है।

दूसरी फसलों पर होना पड़ता है निर्भर | Mushroom Ki Kheti 

मशरूम की खेती अक्तूबर से फरवरी माह तक होती है। मौसम अनुकूल न होने के कारण किसानों को अन्य माह में दूसरी फसलों पर निर्भर होना पड़ता है। छोटे स्तर पर होने वाली मशरूम की खेती को बड़े पैमाने पर कराने की योजना तैयार की गई।

योजना अंतर्गत मिलेगा आठ लाख का अनुदान 

मशरूम उत्पादन परियोजना के तहत दो किसानों ने सालभर मशरूम की पैदावार करने के लिए अपना प्रस्ताव जिला उद्यान विभाग को दिया है। अधिकारियों के अनुसार, 1725 स्क्वायर फीट के तीन चैंबर वाले प्रोजेक्ट में 28 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें आठ लाख रुपये योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।

उद्योग आधारित खेती को आगे आए दो किसान | Mushroom Ki Kheti

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मशरूम को उद्योग आधारित खेती करने के लिए दो प्रगतिशील किसान आगे आए हैं। अधिकारियों के अनुसार, तीन चैंबरों में फ्रिज की ठंडक में मशरूम की पैदावार की जाएगी, साथ ही उसकी पैकिंग के लिए पैकेजिंग रूम भी बनाया जाएगा।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News