घर के आँगन में करे मुर्गी पालन का व्यवसाय होगी तगड़ी कमाई

By
On:
Follow Us

घर के आँगन में करे मुर्गी पालन का व्यवसाय होगी तगड़ी कमाई, मुर्गी पालन एक ऐसा बिजनेस है। जिसे कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं इसकी डिमांड भी साल भर बनी रहती है इसीलिए मुर्गी पालन का बिजनेस आसानी से लोग करते हैं।

खेती किसानी करने वाले लोग पशुपालन करके भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं वहीं कुछ लोग मुर्गी पालन को एक बिजनेस के तौर पर शुरू कर रहे हैं, और इससे अपनी जिंदगी बदल रहे हैं आइये आपको बताते हैं मुर्गी पालन के बारे में।

यह खबर भी पढ़िए – चाय की टापरी पर बर्तन धोते दिखा शरारती बंदर का वीडियो हुआ वायरल, देखे Viral Video

घर के आँगन में करे मुर्गी पालन का व्यवसाय होगी तगड़ी कमाई

आपको बता दे की मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने से पहले या जो लोग कर रहे हैं उनको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए तभी उन्हें इस बिजनेस में सफलता मिलेगी मुर्गियों की देखभाल करना पड़ेगा अगर मुर्गियां बीमार पड़ जाती है तो किसी तरह का फायदा नहीं मिलेगा वहीं गर्मियों में मुर्गियों की बीमार होने की समस्या ज्यादा आती है इसलिए गर्मियों में मुर्गियों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।

घर के आँगन में करे मुर्गी पालन का व्यवसाय होगी तगड़ी कमाई

आपको हवादार वाली जगह पर मुर्गियों को रखना चाहिए साथ ही इस जगह पर छाया हो तो अच्छा रहता है ताकि अंदर ठंडी हवा जाए, सीधे धूप वाली जगह पर मुर्गियां गर्मी के कारण भी खत्म हो जाती है। इसके अलावा मुर्गियों के ऊपर समय-समय पर पानी भी डालते रहना चाहिए। ताकि उनका शरीर ठंडा हो सके और गर्मी नियंत्रित की जा सके। साथ ही फर्म में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। जिसमें साफ सुथरा पानी समय-समय पर रखना चाहिए। ताकि उनका वजन बढ़े और जल्दी बीमार भी ना पड़े।

मुर्गी पालन बिज़नेस में है तगड़ी कमाई

मुर्गी पालन में देसी मुर्गी में भी अच्छा खासा फायदा होता है। कई ऐसे देसी मुर्गा है जिनकी कीमत हजार रुपए तक होती है। वही देसी मुर्गी के अंडे भी फायदेमंद होते हैं। देसी मुर्गी के अंडे में प्रोटीन ज्यादा होता है, और उसकी कीमत भी अधिक होती है। देसी मुर्गी का अंडा दिल के मरीजों के लिए बहुत अच्छा रहता है। इसलिए यह लोग इस अंडे के ज्यादा डिमांड करते हैं। तो मुर्गी पालन करने वाले देसी मुर्गियां रखकर अंडे भी बेंच सकते हैं।

Related News