Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सिंगरौली में रिश्तों का कत्ल: बहन ने सुपारी देकर कराई भाई की हत्या, नदी में फिंकवाया शव

By
On:

सिंगरौली: मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले लंघाडोल थाना क्षेत्र ताल गांव में एक युवक की जूट के बोरे में लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। वहीं, जिस क्षेत्र में शव मिला था, वह छत्तीसगढ़ सीमा से भी लगा हुआ।

सोशल मीडिया से आसपास के थानों को सूचना दी गई

सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आसपास थानों में इसकी सूचना दी गई थी। तभी सिंगरौली पुलिस को जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ कोटाडोल थाना क्षेत्र मुर्किला गांव का रहने वाला लालबहादुर सिंह गोड़ पिछले तीन दिनों से लापता है। उसके भाई शिवप्रताप ने उसकी पहचान कर अपनी बहन फूलमती पर शंका जाहिर की थी। क्योंकि मृतक के घर दो युवक रुके थे और लापता होने के बाद से गायब थे ।

बहन पहले कर रही थी गुमराह

पुलिस ने भाई की निशानदेही पर बहन फूलमती से पूछताछ की तो पहले वह गुमराह कर रही थी। लेकिन आखिरकार पुलिस ने सच उगलवा लिया। मृतक बहन ने बताया कि आए दिन शराब के नशे में चूर होकर वह वृद्ध मां और उसके साथ मारपीट करता था। वह तंग आकर छत्तीसगढ़ के रहने वाले शिव कैलाश सिंह गोड़ और भूपति नाम दो युवकों को 10 हजार रुपए में सुपारी दे दी।

दोनों ने कर दी हत्या

वहीं, जैसे मृतक शराब के नशे में घर पहुंचा तो पहले प्लानिंग के तहत रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद शव को मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले स्थित गोपद नदी फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News