घोड़ाडोंगरी निवासी युवक की हत्या, देनवा नदी के पास जंगल में मिला शव
घटना रानीपुर थाना क्षेत्र की
घोड़ाडोंगरी –
घोड़ाडोंगरी के ओझाढाना निवासी अमित उइके पिता दिनेश उइके, वार्ड नंबर 13, की देर रात हत्या कर दी गई।
घटना का स्थान देनवा नदी के पास मुंडी का जंगल बताया जा रहा है, जो रानीपुर थाना क्षेत्र में आता है।
मृतक के शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक तौर पर हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।