सारनी (हेमंत रघुवंशी)-मासूम बच्चे के सामने उसकी माँ की गला रेत कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।
शहर के सुपर ई कॉलोनी में सोमवार दोपहर बाद एक सनसनीखेज वारदात हुई।
सिरफिरे संदीप साहू नामक व्यक्ति ने 26 वर्षीय रुबीना की हत्या कर दी। दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर देने से शहर में सनसनी मच गई है। इस हत्याकांड को मृतिका रुबीना के मासूम बच्चे ने अपनी आंखों से देखा।
मासूम बच्चे ने अपनी मां की हत्या की पूरी कहानी अपनी जुबानी आसपास के लोगों और पुलिस को बताई। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया संदीप साहू सोमवार दोपहर बाद रुबीना के घर पहुंचा और उस पर चाकू से कई वार किए गले समेत अन्य स्थानों पर चाकू के निशान पाए गए हैं।
गंभीर हालात में रुबीना को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को राउंडअप कर लिया है।