Munjya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर “मुंज्या” फिल्म की धमक! कमाई में पहुँची 75 करोड़ पार, हॉरर कॉमेडी फिल्म मंज्या इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही है. अभय वर्मा और शर्वरी वाघ की ये फिल्म भारत के अलावा दुनियाभर में कमाई के मामले में धूम मचा रही है. आइए जानते हैं मंज्या की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
ये भी पढ़े- Viral Video: स्कूटी से गिरते हुए लाडले बेटे की पिता ने बचाई जान, देखे वीडियो
Munjya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर मंज्या फिल्म की धमक!
अक्सर देखा जाता है कि बड़े बजट और बड़े कलाकारों वाली फिल्में बनती हैं और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनमें छोटे कलाकार होते हैं और कमाई के मामले में वो कमाल कर देती हैं. ऐसे ही मामलों में पूरी तरह से फिट बैठती है निर्माता दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी फिल्म मंज्या.
भारत के अलावा मंज्या ने वैश्विक स्तर पर भी कलेक्शन के मामले में धाक जमाई है और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. आइए जानते हैं कि मंज्या ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
Munjya Box Office Collection: मंज्या का जादू दुनियाभर में!
7 जून को अभय वर्मा और शर्वरी वाघ स्टारर फिल्म मंज्या सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक डरावनी लोक कथा पर आधारित ये हॉरर कॉमेडी फिल्म इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि मंज्या की कमाई रुक नहीं रही है.
ये भी पढ़े- गुनगुन गुप्ता ने साड़ी पहन इंटरनेट पर बिखेरा अपना जलवा! अपने डांस से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 11 दिनों के अंदर ही ये फिल्म अब तक दुनियाभर में 75 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर चुकी है. इस लिहाज से मंज्या अभी 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के लिए 25 करोड़ पीछे है.
लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई हर दिन आगे बढ़ रही है, इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंज्या 100 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर सकती है.
Munjya Box Office Collection: क्या है मंज्या की कहानी?
फिल्म मंज्या की कहानी पुणे के एक गांव में रहने वाले मराठी लड़के के बारे में है, जो उससे 7 साल बड़ी मुन्नी नाम की लड़की से प्यार कर बैठता है और उसे पाने के लिए वो टोना-टोटका का सहारा लेता है. इसमें वो अपनी जान गंवा देता है और बाद में वो भूत बनकर आतंक मचाता है. उसे कैसे रोका जाता है, ये जानने के लिए आपको मंज्या देखनी होगी.