Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था करें नगरपालिका,सीएमओ से की मांग

By
On:

खबरवाणी

लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था करें नगरपालिका,सीएमओ से की मांग

मुलताई। नगर में दीपावली के समय माता लक्ष्मी की प्रतिमा सार्वजनिक मण्डलों द्वारा की जाती है,प्रतिवर्ष मंडलो में प्रतिमा स्थापना की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन बुकाखेड़ी बाँध पर विसर्जन की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रतिमा विसर्जन के लिए मण्डल के सदस्यों को परेशान होना पड़ता है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे के साथ लक्ष्मी मण्डल के सदस्यों ने नगरपालिका पहुंचकर सीएमओ से चर्चा कर लक्ष्मीजी की प्रतिमा विसर्जन के लिए बुकाखेड़ी बाँध पर नगरपालिका द्वारा व्यवस्था बनाने की मांग की है। लक्ष्मी मण्डल के सदस्य जैकी डहारे, दादा मुदाफ़ले, जैकी बेलदार ने बताया विसर्जन की व्यवस्था नहीं होने के कारण मण्डलों द्वारा अपनी सुविधा से विभिन्न जगहों पर विसर्जन किया जाता है। कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे ने बताया की नगर में 15 से अधिक स्थानों पर माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा विराजित है एवं नगरपालिका द्वारा विसर्जन की व्यवस्था नहीं होने से विसर्जन के समय किसी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसलिए नगरपालिका द्वारा माता लक्ष्मी प्रतिमा के विसर्जन की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने लक्ष्मी मण्डल के सदस्यों से इस संबंध में एसडीएम से चर्चा कर आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News