खबरवाणी
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने आज भोपाल में नगरीय प्रशासन आयुक्त से मुलाकात कर
नए एस ओ आर को जल्द लागू करने एवं
बुरहानपुर के विकास कार्यों का अवलोकन के लिए आमंत्रित किया
बुरहानपुर —आज भोपाल नगरीय प्रशासन आयुक्त महोदय श्री संकेत भोंडवे जी से पूर्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद अध्यक्ष बुरहानपुर नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल जी ने भेंटकर बुरहानपुर के विकास कार्यों के लिए निवेदन कर नए एस ओ आर को जल्दी लागू करने एवं बुरहानपुर में नए रोड के लिए स्वीकृति प्रदान करने के लिए निवेदन किया आयुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि आज ही में नया एस ओ आर लागू कर नए कार्यों को स्वीकृति दे देंगे
पूर्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद अध्यक्ष बुरहानपुर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि
नगर निगम में विकास कार्यों हेतु नवीन टेंडर डॉक्यूमेंट एवं रोड की S O R के संबंध में चर्चा हुई विगत एक माह से टेंडर के संबंध में निविदाएं जारी नहीं होने से एवं आमंत्रण पर शासन से रोक लगने के कारण माननीय महापौर जी द्वारा आज आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल से मुलाकात की गई जिस पर आयुक्त नगरी प्रशासन भोपाल द्वारा अवगत कराया गया कि आज नवीन निविदाएं प्रपत्र एवं नवीन रोड S O R जारी किया जा रहा है वही अमृत 2.0 योजना अंतर्गत सिवरेज योजना द्वितीय चरण की निविदा स्वीकृत कर तकनीकी मूल्यांकन शासन स्तर पर लंबित है इस संबंध में आयुक्त नगरी प्रशासन भोपाल को बताया गया जिस संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि इसे शीघ्र ही एक या दो दिवस के भीतर स्वीकृत कर भेज दिया जाएगा माननीय महापौर महोदय द्वारा बुरहानपुर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल को दी गई तथा उन्हें बुरहानपुर में विकास कार्यों को अवलोकन करने हेतु आमंत्रित किया गया
नगर विकास के प्रति चिंतित श्रीमती माधुरी अतुल पटेल निरंतर प्रयासरत हैं इसी दिशा में भेंट महत्वपूर्ण मानी जा रही है






6 thoughts on “निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने आज भोपाल में नगरीय प्रशासन आयुक्त से मुलाकात कर नए एस ओ आर को जल्द लागू करने एवं बुरहानपुर के विकास कार्यों का अवलोकन के लिए आमंत्रित किया”
Comments are closed.