Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नपा ने हटाया बैतूल रोड मंगलवार बाजार क्षेत्र का अतिक्रमण

By
On:

खबरवाणी

नपा ने हटाया बैतूल रोड मंगलवार बाजार क्षेत्र का अतिक्रमण

मुलताई। नगर में बैतूल रोड पर मंगलवार बाजार क्षेत्र के आसपास तीन शेड रखकर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर नगर पालिका ने बुधवार को अतिक्रमण अतिक्रमण हटाया गया। बुधवार की नगर पालिका के उपयंत्री महेश त्रिवेदी के साथ नगर पालिका की टीम द्वारा अतिक्रमण में रखे करीब 15 लोगो के तीन शेड हटाए गए। गौरतलब बैतूल रोड पर कई लोगों द्वारा पुराने नाके के आस पास एवं साईं बाबा मंदिर तक सड़क किनारे तीन शेड लगाकर दुकानें लगा ली थी। जिसके कारण आमजनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।वहीं सब्जी बाजार लगाने के लिए भी जमीन की कम पड़ती थी। जिसकी कई बार नगरपालिका मे कुछ लोगो द्वारा शिकायत की गई थी। उपयंत्री महेश त्रिवेदी ने बताया उक्त भूमि नगर पालिका की है जहाँ पर नगर पालिका का पूर्व वर्षो में चुंगी नाका लगा था। नाका हटाने के बाद अतिक्रमण कारियो द्वारा तीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण कारियो को नगर पालिका द्वारा नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अतिक्रमण कारियो द्वारा स्वयं ने अतिक्रमण नहीं हटाए। जिसके बाद बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया है। लोगो का कहना है कि नगर में बस स्टेण्ड के सामने अस्पताल की बाउंड्री वाल के सामने मुख्य मार्ग के दोनों ओर लिखा निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। हालांकि प्रशासन द्वारा उन्हें भी नोटिस जारी किए गए है लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इसके अलावा नगर में मुख्य मार्ग किनारे नागपुर नाके से कामथ तक तथा फव्वारा चौक से गांधी चौक रोड,जय स्तम्भ से गांधी चौक रोड, मासोद नाका पर भी अतिक्रमण कर रखा है।जिसे हटाया जाना चाहिए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News