मुलताई: क्षेत्र के ग्राम घाटावाड़ी में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संतोष पिता प्यारे लाल यदुवंशी (60 वर्ष), निवासी घाटावाड़ी एवं नन्ना गमन यदुवंशी (55 वर्ष), निवासी घाटाबाड़ी कला के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मृतक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी घाटावाड़ी गांव में सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल मुलताई के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिकअप वाहन अरविंद साहू के नाम पर दर्ज है और उसे चमन यदुवंशी चला रहा था। हादसे के बाद वाहन को बोरदही थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जिसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मुलताई: घाटावाड़ी में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत

For Feedback - feedback@example.com