मुलताई:- क्षेत्र के ग्राम सोनोरा के हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में विजेता रही। एलएफएस स्कूल बैतूल में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में जिले के 195 स्कूलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें सोनोरा स्कूल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजेता टीमों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला के प्राचार्य सतीश चौहान सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने संस्था की मार्गदर्शक शिक्षिका रश्मि गावंडे और टीम में शामिल छात्रा वैष्णवी साहू, प्रियांशी धाडसे और छात्र प्रवीण बारपेटे का अभिनंदन किया ।
1. वही ग्राम पंचायत सोनोरा की सरपंच मनीषा योगेश मगरदे, जनपद सदस्य ममता मोहबे, पूर्व सरपंच रामराव उकण्डे, गीता, रत्नाकर मगरदे ,विधायक प्रतिनिधि नत्थूराव बोडखे, पीटीए अध्यक्ष बबली श्रवण मोहबे, अर्चना ओमकार और डॉक्टर गव्हाडे ने भी छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए बधाई दी है।