मुलताई:- नगर के एतिहासिक गुरुद्वारे मे शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु गुरु अर्जनदेवजी के शहीदी दिवस पर गुरु की संगत ने राहगीरों को शीतल शरबत वितरित किया। गौरतलब है कि शहीदी दिवस के पांच दिन पूर्व से गुरद्वारा में संगत द्वारा प्रतिदिन श्रीसुखमणि साहिब जी का पाठ किया जा रहा था। शुक्रवार सुबह 11 बजे से संगत ने शबद कीर्तन किया। दोपहर 12 बजे सामूहिक अरदास की गई। उसके बाद गुरु का लंगर और शरबत की छबील लगाई गई। संगत ने गुरुद्वारे के सामने से गुजरने वाले राहगीरों को आग्रह के साथ शरबत पिलाया। साथ ही हलवा चना का प्रसाद भी वितरित किया। गर्मी की तपन से हलकान राहगीरों ने शीतल शरबत ग्रहण किया। वही गुरु के लंगर में भोजन प्रसादी ग्रहण की।गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के सेवादार सरदार जसबीरसिंघ ने बताया गुरु अर्जनदेव जी शहीदों के सरताज और शांतिपुंज थे। गुरु अर्जनदेव जी ने वर्ष 1604 में भाई गुरदास की सहायता से श्रीगुरुग्रंथ साहिब का संपादन किया था। कार्यक्रम में सिख समाज के साथ पंजाबी और खत्री समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही।
मुलताई:- गुरु अर्जनदेव जी के शहीदी दिवस पर राहगीरों को किया शरबत का वितरण

For Feedback - feedback@example.com