मुलताई:- अखिल भारतीय भार्गव सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा संगठन को मजबुती प्रदान करने एवं कार्यो में सुलभता लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर में 24 समितियों का गठन किया है। जिसमें कानुनी सलाहकार समिति में मुलताई के अधिवक्ता प्रशांत भार्गव को अध्यक्ष एवं अधिवक्ता संदीप भार्गव को सदस्य बनाया गया है। वही प्रशांत भार्गव को समाज कल्याण समिति,शिक्षा समिति, समन्वय समिति एवं अधिवेशन आयोजन एवं प्रबंध समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं मुलताई के सौरभ भार्गव को तकनीकी शिक्षा समिति, अधिवेशन आयोजन एवं प्रबंध समिति,खेलकूद समिति ,युवा कार्यक्रम समिति एवं बेबसाइट एवं जनगणना समिति का सदस्य बनाया गया है। नगर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव(शोभित )को खेलकूद समिति एवं युवा कार्यक्रम समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। नगर के व्यापारी श्याम भार्गव को विशेष आंमत्रित सदस्य भार्गव आश्रम एवं गंगा आश्रम समिति, चिकित्सा सहायता समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। मनोनीत अध्यक्ष एवं सदस्यों को भार्गव सभा मुलताई के सदस्यों एवं सामाजिक बंधुओं ने बधाई दी है।
मुलताई:-एबीबीएस की कानूनी सलाहकार समिति के अध्यक्ष बने प्रशांत भार्गव

For Feedback - feedback@example.com