Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर पकड़ा — कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त

By
On:

खबरवाणी

मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर पकड़ा — कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त

मुलताई। रविवार को मुलताई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब से भरी कार को पकड़ा है। पुलिस ने वाहन से 17 पेटी (लगभग 144 लीटर) शराब जब्त की है।

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब दूसरे जिलों से मुलताई लाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी लेने पर शराब की पेटियाँ बरामद कीं। आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि मुलताई पवित्र नगरी ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है, जहाँ हाल ही में शराबबंदी लागू की गई है। इसके बावजूद कुछ शराब माफिया अन्य जिलों से शराब लाकर तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News