मुलताई:- हरियाली अमावस्या से प्रकृति दिवस तक पांच दिवसीय हरियाली कार्यक्रम ग्राम मोही, बरई, साइखेड़ा , सांडिया,जाम में आयोजित किया गया।नवांकुर सखी द्वारा धूम धाम से हरियाली कलश यात्रा के माध्यम से स्वयं पौधों का बीजारोपण कर पालने एवं एक पौधा मां के नाम लगाने के संकल्प के साथ जन जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत हरियाली यात्रा समापन कार्यक्रम सेक्टर बरई के ग्राम बाडेगांव में रखा गया।जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे सरपंच अनीता लोखड़े, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के गोपाल सिंह द्वारा कलश पूजन एवं भारत माता पूजन कर भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक जयप्रकाशी परते ने कहा प्रत्येक सखी को अपनी अपनी बगिया में 11 पौधे तैयार करना है तथा अगले वर्ष अपने परिवार के विशेष दिवस में हम पौधा भेट कर सुरक्षित स्थान पर या अपने खेतों में रोपित कर सकते हैं।उन्होंने वायु प्रदूषण को रोकने में पेड़ो की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए पेड़ हर घर मे रोपित करने की सलाह दी। जिसके बाद हनुमान मंदिर से हरियाली कलश यात्रा निकाली गई जो पूरे ग्राम का भ्रमण कर मंदिर पहुंची, जहां अतिथियों द्वारा नवांकुर सखी को पौधे भेट किए गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था के नारायण पवार ने किया।इस दौरान मेंटर्स आकाश बारंगे, सुदामा पाटेकर, बाबूराव ठाकरे, लोकेश सांवले, नारायण राव देशमुख,गोपाल सिंह,लाखन सिंह सोलंकी,नवल सिंह निगम तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।