मुलताई:- लायंस क्लब ताप्ती नगरी मुलताई का शपथ ग्रहण समारोह नगर में अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शपथ अधिकारी नागदा से पधारे लायन पंकज मारु वॉइस वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – जिला 3233 G2 ने नवगठित कार्यकारिणी को अपने पद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर लायन पी.एस. बग्गा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एवं विशेष अतिथि लायन आशीष जैन, जोन चेयरपर्सन उपस्थित थे।
1. पूर्व अध्यक्ष लायन महेश नायक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन नमन अग्रवाल को अध्यक्षीय पिन लगाकर पदभार ग्रहण करवाया। वही लायन अभिषेक अग्रवाल ने सचिव पद लायन नीरज ठाकरे ने कोषाध्यक्ष पद के रूप में कार्यकारिणी में दायित्व ग्रहण किया गया।
लायन नमन अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में आगामी सेवा प्रकल्पों की घोषणा की, जिनमें प्रमुख हैं –
वैष्णव वृक्षारोपण,सार्थक दीपावली, विकलांग सहायता शिविर,रक्तदान शिविर,सडक यात्रा सुरक्षा जागरूकता सप्ताह सामाजिक जागरूकता शिविर। आदि आयोजनों है।कार्यक्रम में पूर्व लायन स्व .रवि धोपाड़े एवं लायन स्व नवल अग्रवाल की स्मृति में खेल प्रतिभाओं और प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया क्लब के सदस्य लायन दीपेश बोथरा बताया कि चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल ओपन सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मुलताई का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमारी रानी घागरे एवं तन्मय प्रजापति ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया।
1. उन्हें मंच पर सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ,साथ ही शहर के युवाओं एवं बच्चों को सॉफ्टबॉल एवं रग्बी जैसे खेलो का प्रशिक्षण देने वाले अमित कुमार, जितेश पवार को भी सम्मानित किया गया इनके द्वारा प्रति वर्ष शहर के खिलाड़ी नेशनल लेवल तक अपना खेल का प्रदर्शन कर अपना एवं शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सभी सदस्य सह परिवार उपस्थित थे।