मुलताई: क्षेत्र में किसानों के खेतो में स्थित कुओं एवं बांधी से किसानों द्वारा फसलो की सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर पंप एवं केबल बड़ी संख्या में चोरी होने की शिकायते किसानों द्वारा थाने ने दर्ज कराई है। जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया एवं एएसपी कमला जोशी द्वारा मोटर पंप एवं केबल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा एक बाल अपचारी के पास से मोटर पंप एवं केबल जप्त कर केस दर्ज किया है। टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया बीते 17 अप्रैल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कामथ चौराहे पर चोरी के मोटर पम्प बेचने की फिराक मे घूम रहा है। सूचना मिलने पर तत्काक पुलिस मौके पर पहुचीं तथा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर सापना डेम तथा बुकाखेडी डेम तरफ से 2 नग मोटर पम्प एवं वायर केबल चोरी करना बताया। जिसके कब्जे से 15 एचपी की एक पनडुब्बी मोटर पम्प तथा 3 एचपी का एक मोटर पम्प व करीब 195 फीट केबल करीब 90 हजार रुपए का सामान विधिवत जप्त कर बाल अपचारी के खिलाफ धारा 35 (1) (द) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना में पाया गया कि एक मोटर सापना डेम से चोरी की गई है जिसके संबंध में थाना बैतूल बाजार में अपराध पंजीबद्ध है। अन्य फरार आरोपीगणो की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उपनिरिक्षक छत्रपाल धुर्वे,प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, प्पुष्पा धुर्वे, आरक्षक अरविंद, संजीत जाट की मुख्य भूमिका रही।
मुलताई: मोटर पम्प एवं केबल चोरी करने वाला बाल अपचारी पकड़ाया

For Feedback - feedback@example.com