मुलताई:- पवित्र नगरी के पवित्र क्षेत्र में मांस,मटन,मुर्गा,मछली,अंडा विक्रय करने पर प्रतिबंध है। लेकिन इसके बाद भी नगर में पंजाब नेशनल बैंक के पास कुछ लोगो द्वारा विक्रय करने की शिकायत मिलने पर नगरपालिका के नोडल अधिकारी जीआर देशमुख द्वारा नपा टीम एवं के साथ पहुंचकर मुर्गे की दुकान हटवाई गई।हालांकि मुर्गे बेचने वालों का कहना था की वे जिन्दा मुर्गे बेच रहे है, काटकर मांस नहीं बेच रहे है,लेकिन नगरपालिका द्वारा शिकायत के आधार पर मुर्गे की करीब आधा दर्जन से अधिक दुकान हटवाई गई।
1. गौरतलब है की नगर सहित क्षेत्र में अखाड़ी पर्व पर कई लोगो द्वारा मुर्गो एवं बकरो को बलि दिए जाने की परम्परा है, जिसके चलते अखाड़ी के पहले जमकर मुर्गो की बिक्री होती है और लोग मुर्गो की दुकाने लगाते है,क्षेत्र में गुरुवार को अखाड़ी का त्यौहार होने से कुछ लोग मंगलवार को बीआरसी कार्यालय एवं पंजाब नेशनल बैंक के सामने एवं पास में मुर्गो की दुकाने लगा कर बैठे थे।बीआरसी भवन में बैठक होने से मुर्गे विक्रेताओ को बीआरसी द्वारा पाल लगाने से मना भी किया था।
2. लेकिन मुर्गे बेचने वाले नहीं माने। जिसके बाद किसी व्यक्ति द्वारा नगरपालिका में शिकायत करने मंगलवार दोपहर में नगरपालिका के नोडल अधिकारी जीआर देशमुख कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान कुछ लोगो द्वारा विरोध करने पर पुलिस बुलाना पड़ा, जिसके बाद दुकाने हटवाई गई।मुर्गा विक्रेताओ को मटन मार्केट क्षेत्र में दुकाने लगाने के लिए निर्देशित किया है।