मुलताई:- पवित्र नगरी मुलताई में शुक्रवार शाम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे। मंत्री पटेल ताप्ती सरोवर के तट पर पहुंचे और मां ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना की ।उसके उपरांत प्राचीन मा ताप्ती मंदिर में भी पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के उपरांत मंत्री पटेल ने ताप्ती सरोवर की परिक्रमा की।
1. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री पटेल ने कहा मध्य प्रदेश नदियों का मायका है वह बीते दो साल से मध्य प्रदेश की नदियों के उद्गम स्थल का दर्शन करने के लिए भ्रमण कर रहे हैं ।इसी के चलते माताप्ती के उद्गम स्थल पर भी पहुंचे हैं।पटेल ने कहा नदियों के किनारे हमारी सभ्यता विकसित हुई है ।लेकिन वर्तमान में जंगलों के कटने और पानी के लिए ट्यूबवेलो के खनन से जल स्रोत प्रभावित हो रहे हैं ।
2. हम सब की जिम्मेदारी मां ताप्ती का प्रवाह सतत बना रहे। पटेल ने कहा मैंने मां नर्मदा की भी परिक्रमा की है हमें नदियों के स्रोतों के संरक्षण का चिंतन करना होगा। इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित भाजपा नेता उपस्थित थे। श्री पटेल पवित्र नगरी में ही रात्रि विश्राम कर रहे हैं।
शनिवार सुबह किए वर्धा नदी के उद्गम स्थल के भी किए दर्शन
3. मंत्री पटेल द्वारा मुलताई में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सुबह खेरवानी पहुंचकर वर्धा नदी के उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान उनके साथ मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार,भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार उपस्थित रहे।