Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुलताई:- तहसील कार्यालय में सक्रिय है दलाल ,प्रमाण पत्र बनाने से लेकर केस डालने तक के ले रहे है रूपए, बिना लायसेंस लिए तहसील कार्यालय में कर रहे है कार्य

By
On:

मुलताई:- तहसील कार्यालय मुलताई एवं प्रभात पटटन में कई दिनों से दलाल सक्रिय है। जो कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र,शपथपत्र बनाने से लेकर नामातंरण बटवारा,सीमाकंन कार्य करने का ठेका लेकर तहसील कार्यालय में काम से आने वाले लोगो को चूना लगा रहे है। इन दलालों ने लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों से भी सेटिंग कर रखी है जो कि आवेदक की अनुपस्थिति में भी उनके फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र एवं शपथपत्र बनाकर कार्य करते है। जो कि तहसील कार्यालय में विभिन्न कार्यो से आने वाले ग्रामीणों से कार्य कराने के नाम पर रूपए लेकर उन्हे चक्कर लगाने लगाते है। वही कुछ दलाल ग्रामों से ही ग्रामीणों को विक्रय पत्र पंजीबद्व कराने एवं अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने के लिए गांव से ही ठेका लेकर मुलताई पहुचते है और सेवाप्रदाताओं से मिलकर रजिस्ट्री कराने का ठेका देकर दलाली की राशि प्राप्त करते है। वहीं तहसील कार्यालय सक्रिय इन दलालों के अलावा तहसील कार्यालय के भीतर भी कई दलाल कार्यालयों में बैठ कर अधिकारियों के नाक के नीचे लोगो से पैसे वसूल कर कार्य कराते देखे जा सकते है। दलालों की यह कार्यप्रणाली कई दिनों से जारी है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी उन्हे सहयोग कर रहे है। जबकि दलालो की सक्रियता के चलते आम जनता परेशान है।
अधिवक्ता संघ पुर्व में सौंप चुका है ज्ञापन:-
तहसील कार्यालय में चल रही दलाली एवं पटवारियों द्वारा निजी सहायक रखकर लोगों से की जा रही वसूली को लेकर पूर्व अधिवक्ता संघ मुलताई द्वारा ज्ञापन सौंपा जा चुका है । अधिवक्ताओं के बिना ही तहसील कार्यालय में दलालों के माध्यम से कार्य किए जा रहे है। विवादित प्रकरणों में भी दलालों के माध्यम से सेवा लेकर दोनो पक्षो को सुने बिना ही आदेश पारित कर दिए जाते है। अभी कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि आदेश के तारीख के पहले ही पक्षकारों को बिना बताए ही आदेश कर दिए जा रहे है। जो प्रकरण लोक सेवा केंद्र से प्राप्त हो रहे है उन प्रकरणों की दायरा पंजी एवं काजलिस्ट में आगामी पेशी तारीख की जानकारी प्राप्त नही हो रही है। न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई हेतू कोई दिन निश्चित नही किया जा रहा है।वहीं तहसील न्यायालय में बाहरी व्यक्ति सक्रिय है।जो पक्षकारों को प्रभावित करते है। ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। आपके द्वारा जानकारी प्राप्‍त हुई है जल्‍द ही इसकी जॉंच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। अलका इक्‍का तहसीलदार मुलताई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News