मुलताई:- नेशनल हाईवे बैतूल नागपुर रोड पर मुलताई के पास परमंडल जोड़ पर नगर का एक युवक अपने साथियो के सोशल मीडिया के रील बनाने के लिए हाईवा पर लटक कर स्टंट कर रहे थे जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।टीआई देवकरण डहेरिया को जब इस बात कि जानकारी मिली तो वे तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्टंट रुकवा कर हाईवा संचालक पर चालानी कार्रवाई की है। बताया जाता है कुछ युवक बिना अनुमति पुष्पा 2 फिल्म के एक सीन को रीक्रिएट करते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे थे। जिसमे मुलताई निवासी संतोष बंगाली और उनके साथी हाईवे किनारे डंपर खड़े कर क्रेन(हाईवा) से एक युवक को हवा में उछालने के दृश्य कि रील बना रहे थे। युवक द्वारा बिना अनुमति किए जा रहे खतरनाक स्टंट से उसकी जान का खतरा था, वहीं मार्ग से गुजर राहगीरों कि भी खतरा था।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया और तहसीलदार गिन्नारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत स्टंट रुकवा कर पुलिस ने सभी युवकों को थाने लाकर पूछताछ की और भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट नहीं करने कि समझाइश देने के बाद छोड़ा।
पुलिस ने इस मामले में वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। वहुँ सोशल मीडिया प्रेमी युवकों से इस तरह के स्टंट ना करने कि अपील की है।