मुलताई:- नगर से सटे ग्राम कामथ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर मोग्या बाबा सेवा समिति कामथ मुलतापी द्वारा ग्राम देवता मोग्या बाबा की ध्वज यात्रा व विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है जो कि कामथ में नागपुर, छिन्दवाड़ा के चौक पर किया जाएगा। वहीं
1. सुबह 9 बजे बाबा की पूजा अर्चना कर गाजे बजे के साथ ध्वज यात्रा निकली जाएगी जो ग्राम का भ्रमण कर वापस मंदिर स्थल पहुंचेंगी।जिसके बाद भंडारा प्रसादी आयोजित की जाएगी। आयोजक जय मोंगया बाबा सेवा समिति एवं हनुमान मंदिर समिति,मां ताप्ती महापुराण कथा समिति ने सभी श्रद्धालुओ से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
मुलताई:- अखाडी पर आज होगा मोग्या बाबा का विशाल भंडारा

For Feedback - feedback@example.com