Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा MS धोनी का पहला जोइनिंग लेटर, जिसे देख चौक जायेगे आप

By
On:

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा MS धोनी का पहला जोइनिंग लेटर, जिसे देख चौक जायेगे आप, सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहाँ आये दिन चीजे वायरल होते नजर आती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी से जुड़ी खबरे वायरल होते रहती है फिर चाहे वह बिजनेसमैन हो , एक्टर हो या फिर क्रिकेटर्स। कोई भी सोशल मीडिया से छुपा नहीं है। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर और सबसे सफल कप्तान MS धोनी से जुड़ी खबर वायरल हो रही है। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- Desi Jugaad बोरी में झट से अनाज भरने के लिए किसान ने बना दिया जादुई यंत्र, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहे MS धोनी

हाल ही में कुछ दिन पहले MS धोनी की पूर्व मृत प्रेमिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थी जिसे यूज़र्स द्वारा बेहद पसंद किया गया था। हाल ही MS धोनी से जुड़ी एक और चीज वायरल हुई है और वह है उनका सबसे पहला जोइनिंग लेटर जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @mufaddal_vohra नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है।

क्रिकेट से पहले रेलवे में नौकरी करते थे MS धोनी

यह MS धोनी का जोइनिंग लेटर है जो रेलवे में नौकरो का है। जिसमे MS धोनी से जुड़ी सारी जानकारी भरी हुई है। MS धोनी जो देश का ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो पहचानता नहीं होगा। MS धोनी क्रिकेट खेलने के पहले रेलवे में नौकरी करते है यह सब MS धोनी पर बनी फिल्म में हम सब देख चुके है कैसे वह इस मुकाम तक पहुंचे।

ये भी पढ़े- Kobra Saanp Ka Video: चप्पल चोर निकला कोबरा सांप! वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी

यहाँ देखे जोइनिंग लेटर

MS धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान में से एक

MS धोनी के नाम पर क्रिकेट इतिहास में कई सारे रिकार्ड्स है जो आजतक इंडिया के लिए कोई कप्तान नहीं कर पाया है। महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी प्रमुख आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट – टी20 विश्व कप (2007 में), वनडे विश्व कप (2011 में) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013 में) टीम इंडिया को जीत दिलाई है। MS धोनी को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News