Mrs India : हेमा बैजाल करेंगी जनपरिषद के आमला चैप्टर का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

27 मार्च को होगा कार्यक्रम

आमला(पंकज अग्रवाल) – सामाजिक संस्था जनपरिषद अब बैतूल जिले में जोर-शोर से सेवा कार्यों को आरंभ करने जा रही है। जनपरिषद ने इसके लिए जहां संस्था के चैप्टर प्रमुखों की नियुक्ति की है। वहीं कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जा रहा है। आगामी रविवार को आमला में भी कार्यक्रम होगा।

जन परिषद के आमला चैप्टर के प्रमुख डा बीपी चौरिया ने बताया कि जनपरिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 33 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है। संस्था पर्यावरण पर आठ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 165 एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l

इसी तारतम्य में 27 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे,जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय रतेडा रोड जन-परिषद के आमला चैप्टर का शुभारंभ मिसेज इन्डिया ग्लोब श्रीमती हेमा बैजल द्बारा किया जायगा। इसके अलावा जनपरिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव और सचिव नितिन श्रीवास्तव भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। डा चौरिया ने सभी समाजसेवियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Comment