Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मृणाल-अदिवि की प्रोफेशनलिज्म की तारीफ, चोट के बावजूद किया काम

By
On:

अभिनेता अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'डकैत' को लेकर चर्चा में हैं। वे फिल्म की शूटिंग में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सितारे सेट पर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। दरअसल, फिल्म के हाई ऑक्टेन सीन की शूटिंग के दौरान हादसा हुआ। हालांकि, दोनों सितारों या मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

चोटिल होने के बाद भी जारी रखी शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सेट पर हुए हादसे में मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष को मामूली चोट आई हैं। दोनों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना हैदराबाद में एक हैरतअंगेज एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुई। दोनों कलाकारों ने इस घटना के बावजूद फिल्म की शूटिंग जारी रखी। इससे फिल्म के प्रति दोनों के डेडिकेशन का पता चलता है।

शेनिल देव संभाल रहे निर्देशन की कमान
सिनेमैटोग्राफर शेनिल देव इस फिल्म के साथ बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। अदिवि शेष ने शेनिल देव के साथ मिलकर इस फिल्म की पटकथा पर काम किया है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के दौरान रिलीज होगी। मई में फिल्म का टीजर जारी किया गया था। टीजर में मृणाल और अदिवि शेष के साथ-साथ अनुराग कश्यप भी अहम कास्ट के रूप में नजर आए। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा।
 
मृणाल ने किया श्रुति हासन को रिप्लेस
फिल्म 'डकैत' में पहले श्रुति हासन अदिवी शेष के साथ मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इसके बाद अब मृणाल ठाकुर फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News