MPPSC Bharti – असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती 

By
On:
Follow Us

यहाँ जाने आवेदन प्रक्रिया और डिटेल्स 

MPPSC Bhartiयुवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट mponline.gov.in पर जाना होगा।

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क की धरोहर कई श्रेणियों में बाँटा गया है। सभी अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क 500 रुपए है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को सिर्फ ढाई सौ रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान के रूप में किया जा सकता है।

ये है प्रक्रिया | MPPSC Bharti 
  • इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिंक दिखाई देगी।
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे एक पोर्टल खुलेगा। इस पोर्टल पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिंक दी गई है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक आवेदन खुलेगा, जिसमें अपनी जानकारी अच्छी तरह से दर्ज कर दें।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
  • आवेदन शुल्क की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और इसकी एक प्रिंट अपने पास अवश्य रखें।
Source – Internet