Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MPPSC ANSWER KEY – परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी इतने पदों पर भर्ती 

By
On:

कई उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त 

MPPSC ANSWER KEYMPPSC प्रदेश का सबसे बड़ा आयोग है जिसके अंतर्गत कई विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। ऐसे में आयोग द्वारा समय समय पर उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं।

इसी कड़ी में अब आयोग ने  सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इसके तहत 19 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा आयोग द्वारा राज्‍य सेवा परीक्षा 2019 के पद के लिए साक्षात्‍कार की उम्‍मीदवारी निरस्‍त किए जाने संबंधी सूचना भी जारी की गई है।इसके तहत 571 पदों को भरा जाना है।

आंसर की हुई जारी | MPPSC ANSWER KEY 

MPPSC ने जारी सूचना में लिखा है कि  दिनांक 25.07.2022 के अंतर्गत सहायक कुलसचिव परीक्षा 2022 दिनांक 25.06.2023 को सम्पन्न हुई। सहायक कुल सचिव परीक्षा 2022 के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा  दिनांक 28.06.2023 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी।

अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच की जाकर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है, इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों की किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जायंगे। यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 21.07.2023 से उपलब्ध है।

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Final_Answer_Key-Assistant_Registrar_Exam_2022_Dated_21_07_2023.pdf

इनकी उम्मीदवारी हुई निरस्त | MPPSC ANSWER KEY 

मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि मुख्य भाग के 11 आवेदकों के अभिलेख आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं होने के कारण उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा प्रावधिक भाग के 9 अभिलेख लास्ट डेट के बाद प्राप्त हुए हैं इसलिए उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।

बता दे कि वर्तमान में राज्य सेवा परीक्षा-2019 का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिस पर 25 जुलाई को सुनवाई होनी है। बार-बार परिणाम में परिवर्तन, आरक्षण और भर्ती नियम में बदलाव को लेकर राज्य सेवा परीक्षा-2019 विवादों में है। शुक्रवार को मामले में सर्वोच्च न्यायालय में फिर सुनवाई हुई। हालांकि पीएससी ने उत्तर प्रस्तुत नहीं किया।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MPPSC ANSWER KEY – परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी इतने पदों पर भर्ती ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News