Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MPPEB Update : ग्रुप 3 की परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया निरस्त!! नोटिफिकेशन जारी

By
On:

समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना

समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 दिनांक 27.03.2022 को विज्ञापित किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 285/2022/आप्र/एक दिनांक 08.04.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि विज्ञप्ति जारी करने के उपरांत अन्य विभागों व उनके शासकीय उपक्रमों ने भी रिक्त उपयंत्रियों के भर्ती के मांग पत्र भेजे है, जिससे उक्त समूह परीक्षा में समाविष्ट विभागों व शासकीय उपक्रमों में उक्त पदों की संख्या में वृद्धि संभावित है। इन मांगों को समाविष्ट करने से अधिक संख्या में उपयंत्रियों की नियुक्ति समय सीमा में संभव होगी। अतः आवेदन पत्र आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है। आवेदन पत्र भरे जाने की परिवर्तित तिथि की सूचना शीघ्र पी.ई.बी. की अधिकृत वेबसाइट पर प्रसारित की जावेगी ।

व्यापम ने ग्रुप 3 की परीक्षा को किया निरस्त,जारी हुआ नया नोटिफिकेशन, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ग्रुप की भर्ती परीक्षा के आवेदन पर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है, अभी हाल ही में व्यापम यानि MPPEB द्वारा समूह 3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई थी। जिसकी अंतिम तिथि आज यानि 23 अप्रैल 2022 थी। लेकिन MPPEB बोर्ड द्वारा नए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कई विभागों से उपयंत्री के रिक्त पदों को भरने की मांग आई है, जिसके कारण ग्रुप 3 भर्ती में कुल पदों की संख्या का बढ़ना तय है। चूँकि विभागों और उनके शासकीय उपक्रमों के द्वारा इस बात की सुचना विज्ञापन जारी होने के बाद आई है, इस लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की प्रक्रिया कुछ समय के लिए रोकी गई है, आवेदन पत्र को भरने की अगली तारीख की सुचना जल्द ही MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी।

MPPEB द्वारा फॉर्म को भरने की आगामी दिनांक के बारे में स्पष्ट रूप से तो नहीं बताया गया है, लेकिन व्यापम द्वारा नए नोटिफिकेशन में बताया गया कि नई तारीख के बारे में MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर बताया जायेगा। यदि आप इन पदों के लिए योग्य है तो MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट चेक करते रहे

Source – Official Notification

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MPPEB Update : ग्रुप 3 की परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया निरस्त!! नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News