MPPEB MPESB Recruitment – समूह 2 और उपसमूह 3 पर निकली भर्ती, इस तारीख शुरू होंगे आवेदन, जाने नियम   

MPPEB MPESB Recruitment – मध्यप्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(MPPEB) प्रदेश का सबसे बड़ा एग्जामिनेशन बोर्ड है जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विभागों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल(MPESB) के उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। विभाग की ओर से  समूह 2 उपसमूह 3 स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की रूल बुक जारी कर दी गई है। इसके तहत 21 नवंबर से आवेदन शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।

इसके तहत 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य को 500 और ओबीसी, एससी और एसटी को 250 रुपए लगेंगे।अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है।यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर,ग्वालियर, सतना, उज्जैन, नीमच, सागर और सीधी केन्द्र पर होगी।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़े वर्गों, विभागों/ निगमों /मंडलों /आयोग /स्वायत्तशासी/ निकायों /होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी।आयु सीमा की गणना भर्ती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी।विज्ञापन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे-विभाग वार, रिक्त पदों का विवरण, परीक्षा का पाठ्यक्रम आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

महत्वपूर्ण तारीखें(MPPEB MPESB Recruitment)

  • आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि- 21 नवंबर 2022
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि -5 दिसंबर 2022
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि- 21 नवंबर 2022
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2022
  • परीक्षा दिनांक एवं दिन- 10 फरवरी 2023 से प्रारंभ

ऐसे करें आवेदन(MPPEB MPESB Recruitment)

  • आप एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर गए हैं-
  • ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर जाएं
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022 के लिए प्रक्रिया की तुलना में परिचय पढ़ें
  • मूल विवरण, पूरा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और शैक्षिक योग्यता आदि कैसे भरें।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अब लॉग इन करें और अधिक विवरण भरें और आवेदन पत्र प्रिंट करें।

http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2022/Group_2_Sub_group_3_Swachhta_nirikshak_2022_RULEBOOK.pdf

Source – Internet 

Leave a Comment