Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MPPEB EXAM : इन परीक्षाओं को किया गया स्थगित, जारी हुई नई तारीखें, अभी चैक करें

By
On:

एमपीपीईबी (MPPEB) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल समूह 1 उप-समूह 1 (Group 1 Sub-Group 1) के लिए जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक और संयुक्त भर्ती परीक्षा होनी थी। समूह 2 उप-समूह 1 (Group 2 Sub-Group 1) ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक नियंत्रक के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी। वहीं अब मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया गया है और नई परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

दरअसल व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी विज्ञापन जारी किया गया। जिसके मुताबिक एमपीपीईबी द्वारा समूह 1 उप-समूह 1 के अंतर्गत वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी प्रबंधक आदि पदों पर भर्ती होनी थी। समूह 1 उप-समूह 1 के लिए उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रण पर संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन होना था। इसके लिए 18 और 19 मई को तय किया गया था। हालांकि अब परीक्षा तिथि को सूचित कर दिया गया। वहीं नए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। समूह 1 उप-समूह 1 सहित समूह 2 उप-समूह 1 के लिए परीक्षा तिथि 6 और 7 अगस्त निर्धारित की गई है।

है कि इससे पहले मई के महीने में होने वाले समूह 1 उप-समूह 1 सहित पांच भर्ती परीक्षा के स्थगित होने की संभावना जताई गई थी। दरअसल पुरानी एजेंसी से परीक्षा नहीं कराई जा सकती। इसलिए पुरानी एजेंसी को निरस्त कर दिया गया था। वही एमपीपीईबी के द्वारा अभी फिलहाल दूसरी कोई एजेंसी नहीं है। जिसके कारण मई 2022 में होने वाली कौशल विकास संचालनालय, समूह 1 उप-समूह 1, समूह 3 उप-समूह 1 अधिक पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाएं स्थगित होने की संभावना जताई गई थी।

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

4 thoughts on “MPPEB EXAM : इन परीक्षाओं को किया गया स्थगित, जारी हुई नई तारीखें, अभी चैक करें”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News