MPPEB ADEO Bharti 2023 -ADEO के 1019 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन  

By
On:
Follow Us

MPPEB ADEO Bharti 2023MPPEB प्रदेश का सबसे बड़ा एग्जामिनेशन बोर्ड है जिसे अंतर्गत कई सारे महत्वपूर्ण विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराइ जाती हैं। इसी कड़ी में आयोग द्वारा आयोग (MPESB) द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1019 पदों पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी [Assistant Development Extension Officer (ADEO)] की भर्ती निकली है।इस भर्ती के लिए 05 जनवरी 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे।

मध्य प्रदेश सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। MP Sahayak Vikas Vistar Adhikari Bharti 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 है।

MPPEB ADEO Bharti 2023 Details

विभाग का नाममध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
परीक्षा का आयोजकमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामसहायक विकास विस्तार अधिकारी
कुल पद1019 पद
शैक्षिणक योग्यताग्रेजुएशन
सैलरी25300-80500/-
आयु सीमा18-40 वर्ष
अंतिम तिथि19/01/2023
परीक्षा तिथि15/03/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/

Also Read – हीरे से जुड़ी ये बात, इसे चाटने से हो जाती है मौत, कितनी है सच जानिए  

MP PEB Sahayak Vikas Vistar Adhikari Bharti 2023 Details

Credit – Internet

Also Read – देखें वीडियो – जब अपनी माँ से मिला नन्हा सा कंगारू, IAS ने खुद शेयर किया नजारा 

MPPEB ADEO Bharti 2023 Educational Qualification

आवेदक किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

MP Panchayat And Gramin Vikas Vibhag Bharti 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 40 वर्ष
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 45 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए) – 45 वर्ष

  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

MPPEB ADEO Bharti 2023 Application Fees

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – 310/-
सीधी भर्ती बैकलॉग कोई शुल्क नहीं

MPPEB ADEO Vacancy 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि – 05/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -19/01/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 19/01/2023
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि – 24/01/2023
परीक्षा तिथि – 15/03/2023

MPPEB ADEO Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, और मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MPPEB ADEO Bharti 2023?

  • सबसे पहले उम्मदीवार MPPEB ADEO Recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

Download Notification

MP PEB Official Website

(Link Activated on 05/01/2023)

Source – Internet

Leave a Comment