Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MPESB Exam Calendar 2026 जारी: MP Vyapam ने 21 परीक्षाओं का शेड्यूल किया घोषित, ऐसे करें PDF डाउनलोड

By
On:

MPESB Exam Calendar 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) जिसे आम बोलचाल में MP Vyapam कहा जाता है, ने Exam Calendar 2026 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में साल 2026 में होने वाली कुल 21 भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तारीखें, पदों की संख्या और रिजल्ट का अनुमानित समय बताया गया है।

MPESB Exam Calendar 2026 क्यों है खास

MPESB द्वारा जारी यह परीक्षा कैलेंडर उन छात्रों के लिए किसी रोडमैप से कम नहीं है, जो पुलिस, शिक्षक, नर्सिंग, जेल प्रहरी, आईटीआई, हेल्थ डिपार्टमेंट और अन्य विभागों में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। इस कैलेंडर से अभ्यर्थी पहले से अपनी पढ़ाई की प्लानिंग कर सकते हैं और समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

जनवरी–फरवरी 2026 की बड़ी भर्तियां

साल की शुरुआत ही बड़ी परीक्षाओं से होने जा रही है।
सब-इंस्पेक्टर / सूबेदार भर्ती परीक्षा 2025 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिसमें 500 पद हैं।
इसके अलावा Group-2 Sub Group-3 और Group-1 Sub Group-2 की परीक्षाएं भी जनवरी और फरवरी में होंगी। इन भर्तियों में सैकड़ों पद शामिल हैं, जिससे युवाओं को अच्छा मौका मिलेगा।

मार्च–अप्रैल में होंगी भारी भरकम परीक्षाएं

मार्च 2026 में वन रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक जैसी बड़ी परीक्षाएं होंगी, जिनमें 1400 से ज्यादा पद शामिल हैं।
इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा विभाग (क्लास-4, हॉस्पिटल असिस्टेंट) की भर्ती भी मार्च में प्रस्तावित है। अप्रैल में Group-2 Sub Group-4 और Group-3 Sub इंजीनियर की परीक्षाएं होंगी, जो टेक्निकल छात्रों के लिए सुनहरा मौका हैं।

प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं का शेड्यूल

MPESB Exam Calendar 2026 में सिर्फ भर्ती परीक्षाएं ही नहीं, बल्कि PNST, GNMTST, PAT, ANM/GNM, BSc-MSc Nursing जैसी प्रवेश परीक्षाएं भी शामिल हैं। ये परीक्षाएं अधिकतर मई से जुलाई 2026 के बीच होंगी। वहीं TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) और पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षाएं जुलाई से अक्टूबर 2026 के बीच प्रस्तावित हैं।

Read Also:Hepatitis A Symptoms: केरल में तेजी से फैल रहा है हेपेटाइटिस A, जानिए कैसे फैलता है ये बीमारी, क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

MPESB Exam Calendar 2026 PDF कैसे डाउनलोड करें

अगर आप MPESB Exam Calendar 2026 की PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Exam Calendar 2026” या “परीक्षा कैलेंडर” लिंक पर क्लिक करें।
  3. PDF फाइल ओपन होते ही उसे डाउनलोड कर लें।
  4. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने स्टडी रूम में लगा सकते हैं।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News