बिजली बंद होने से नागरिक हो रहे परेशान
MPEB News – बैतूल। जिले में मेंटनेंस के नाम पर शटडाऊन होने से नागरिकों को गर्मी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में जहां पहले 24 घंटे बिना रूकावट के बिजली सप्लाई होती थी। वहीं अब शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र गंज में पिछले दो-तीन हफ्तों से मेंटनेंस के लिए शटडाऊन हो रहा है जिसके कारण गंज वासी परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में इस तरह बिजली बंद होने के कारण जहां गर्मी से हलाकान होते हैं वहीं उनकी दिनचर्या भी प्रभावित होती है। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जरूरी मेंटनेंस होने के कारण शटडाऊन किया जाता है।
गर्मी से होते हैं हलाकान
जिले में बारिश नहीं होने के कारण गर्मी और उमस के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, ऐसे में बिजली बंद हो जाने से लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ जाती है। बिजली कंपनी के द्वारा गंज क्षेत्र में पिछले दो-तीन हफ्तों से लगातार मेंटनेंस के लिए बिजली बंद की जा रही है। इस तरह मेंटनेंस के नाम पर बिजली बंद होने से नागरिकों में मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नाम रोष बढ़ता जा रहा है। गंज निवासी विजय का कहना है कि जब हम पूरा बिजली बिल जमा करते हैं तो फिर कटौती क्यों की जा रही है? इसी के साथ घोड़ाडोंगरी और शाहपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी मेंटनेंस के नाम पर तीन दिनों तक बिजली कटौती की गई है।
शनिवार को भी रही बिजली बंद
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ता के लिए मैसेज किया जाता है कि आपके क्षेत्र का फीडर गंज फीडर से आज प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक रख रखाव कार्य हेतु बंद रहेगा। इसके बाद कटौती प्रारंभ कर दी जाती है। यहां पर सवाल यह उठता है कि बार-बार आखिरकार क्यों कटौती की जा रही है? यदि मेंटनेंस ही करना है तो फिर एक ही बार में क्यों नहीं कर लिया जाता है ताकि नागरिकों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
मेंटनेंस के लिए हुआ शटडाऊन
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दक्षिण संभाग के उपमहाप्रबंधक बीएस बघेल से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आज शनिवार को गंज फीडर मेें बिजली बंद-चालू करने वाले रिले को चेंज करना था इसको लेकर शटडाऊन किया गया था। इसके पिछले हफ्ते करंट ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए शटडाऊन किया गया था। उन्होंने बताया कि बिजली उपकरणों में खराबी आने के कारण उनका बदलना अनिवार्य होता है और इसके लिए शटडाऊन किया जाता है। गंज क्षेत्र के एई योगेश मालवीय का कहना है कि गंज में रविवार को मार्केट बंद रहता है इस कारण इसी दिन मेंटनेंस किया जाता है। हालांकि ज्यादा देर तक शटडाऊन नहीं रहता है।
मेंटनेंस के नाम पर बचा रहे बिजली
मेंटनेंस को लेकर शट डाउन किए जाने के मामले में बिजली कम्पनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गर्मी में लोड बढ़ जाता है क्योंकि ए.सी., कूलर, पंखे में बिजली की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। इसी को लेकर लोड बचाने के लिए अधिकारी मेंटनेंस के बहाने बिजली कटौती कर देते हैं। गंज क्षेत्र चूंकि व्यवसायिक क्षेत्र है और यहां पर बिजली की खपत भी ज्यादा होती है जिसके चलते हर हफ्ते मेंटनेंस के नाम पर बिजली बंद की जा रही है।