Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather: सर्द हवाओं से पारा गिरा, 2 दिन बाद बदलेगा मौसम

By
On:

उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण दिन एवं रात के तापमान में गिरावट हो रही है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर तापमान काफी कम बना हुआ है. वहां से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो एवं राजगढ़ में दर्ज किया गया. हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा. नौ शहरों में न्यूननतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि लगातार चल रही उत्तरी हवाओं के कारण शुक्रवार-शनिवार को तापमान में गिरावट होगी. उधर नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार से हवाओं का रुख बदल जाने से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दो दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी बीएस यादव ने बताया कि अभी एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इससे एक द्रोणिका भी संबद्ध है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम (12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ 231 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं का चलना) बना हुआ है. आठ फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा. वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तरी बना हुआ है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News