MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी! कुछ जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट

By
On:
Follow Us

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी! कुछ जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, मध्य प्रदेश के सभी इलाकों में मानसून सक्रिय हो गया है. शनिवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़े- महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, यहाँ देखे प्रति किलो सब्जी का भाव?

MP Weather Update: मानसून ने पूरे मध्य प्रदेश को किया कवर

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बचे हुए मऊगंज जिले और सीधी और सिंगरौली के उत्तरी इलाकों में भी दस्तक दे दी है. इस तरह मानसून अब पूरे राज्य को कवर कर चुका है. वहीं मानसून सीजन का पहला निम्न दाब का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन गया है. इसके साथ ही इस मौसम प्रणाली से जुड़ा ट्रफ भी मध्य प्रदेश से गुजर रहा है.

MP Weather Update: जबलपुर, शहडोल, रीवा में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच सिवनी में 67 मिमी, मलाजखंड में 19 मिमी, उज्जैन में 8 मिमी, भोपाल में 4 मिमी, मंडला में 3 मिमी, उमरिया में 1 मिमी, इंदौर में 1 मिमी और छिंदवाड़ा में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़े- प्रेशर कुकर में फिट कर दी ये छोटी सी चीज और बना दी कॉफी बनाने वाली मशीन, यहाँ देखे कमाल का जुगाड़

MP Weather Update: मौसम विभाग का अपडेट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में बना हुआ है. दक्षिण गुजरात और हरियाणा के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बने हैं. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर भी हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है. महाराष्ट्र से केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है.

बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट पर इस सीजन का पहला निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है. ओडिशा तट पर बने निम्न दाब क्षेत्र से लेकर इस चक्रवात तक एक ट्रफ बना हुआ है. जो मध्य प्रदेश से गुजर रहा है.

MP Weather Update: गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि अरब सागर के बाद अब बंगाल की खाड़ी को भी लगातार ऊर्जा मिलना शुरू हो गई है. इस वजह से पूरे राज्य में रुक-रुककर होने वाली बारिश का दौर बढ़ने लगेगा. शनिवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं.