Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, इन इलाकों में गिरेगा तापमान

By
On:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से राज्य में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। राजधानी भोपाल से लेकर ग्वालियर-चंबल तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि मौसम विभाग ने साफ और शुष्क मौसम बने रहने की भविष्यवाणी की है।

उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

उत्तर भारत से चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाएं अब मध्य भारत और मालवा क्षेत्र तक पहुंच गई हैं। इन हवाओं की वजह से राज्य के पश्चिमी हिस्सों में ठंडक बढ़ने लगी है। खासकर ग्वालियर और चंबल संभाग में सुबह और रात के वक्त ठिठुरन महसूस की जा रही है। शुक्रवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4.5 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, फिलहाल कोई सक्रिय सिस्टम राज्य के मौसम को प्रभावित नहीं कर रहा है। आसमान पूरी तरह साफ है और नमी का स्तर भी काफी कम है। ऐसे मौसम को “फेयर वेदर” कहा जाता है। आने वाले पांच से छह दिनों तक राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इस वजह से तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

ग्वालियर-चंबल और मालवा में सबसे ज्यादा असर

राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। ग्वालियर, चंबल, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर जैसे इलाकों में सुबह के समय कोहरा और दिन में हल्की ठंडक बनी हुई है। वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अभी भी दिन का तापमान सामान्य है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट का असर साफ नजर आने लगा है।

कृषि पर पड़ेगा असर

मौसम में आई इस ठंडक का असर अब खेती-किसानी पर भी पड़ने लगा है। खासकर रबी फसलों के लिए यह मौसम लाभदायक माना जा रहा है। किसानों के मुताबिक, यदि अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं होती और ठंड बनी रहती है, तो गेहूं और चने की फसल को अच्छा फायदा मिल सकता है।

Read Also:सिर्फ ₹64,999 में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter ‘n-First’, खराब सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस

अगले हफ्ते तक साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग ने बताया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर समेत पूरे राज्य में अगले हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि सुबह और देर रात के समय तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे रात में बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही हालात बने रहे, तो नवंबर के अंत तक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ठंड अपने पूरे शबाब पर होगी। फिलहाल राज्यवासियों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन अब ठिठुरन भरी सुबहें और ठंडी हवाएं दस्तक दे चुकी हैं।

For Feedback - feedback@example.com

8 thoughts on “MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, इन इलाकों में गिरेगा तापमान”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News