Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Update : मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए जारी की चेतावनी, 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट 

By
On:

जानें कब कहाँ होगी बारिश 

मध्यप्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अनुमान:

MP Weather Update – गुरुवार को मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मुरैना में पगारा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। डिंडौरी में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है, जिसमें कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। एक युवक उफनती नदी पार करते हुए बह गया था, जिसे करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। रायसेन में सुबह धूप खिली थी, लेकिन करीब 11 बजे मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई।

4 दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी | MP Weather Update

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। 24 और 25 अगस्त को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, और सागर संभाग के 31 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

24 घंटों में यहाँ तेज बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार | MP Weather Update 

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने वाला है। इस कारण प्रदेश में इसका मजबूत असर दिखाई देगा। वर्तमान में सक्रिय एक अन्य दबाव क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली के कारण भी अगले दो दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

Source Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “MP Weather Update : मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए जारी की चेतावनी, 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News