Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather: मध्यप्रदेश के इन 10 जिलों में भयानक गर्मी का रेड अलर्ट! दिखेगा लू का कहर

By
On:

MP Weather: मध्यप्रदेश के इन 10 जिलों में भयानक गर्मी का रेड अलर्ट! दिखेगा लू का कहर, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है। नौतपा के पहले दिन से हीषण गर्मी का प्रकोप देखा गया। प्रदेश में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। इसे लेकर अब आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों – श्योपुर कलां, उज्जैन, मुरैना, आगर मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, सागर, गुना, शिवपुरी समेत 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़े- सावधान! ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा आपको महंगा, 1 जून से लागू होंगे सख्त ट्रैफिक नियम

राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहा। बीते शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा और खरगोन में दर्ज किया गया। इसके अलावा रतलाम और राजगढ़ में गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया।

MP Weather आने वाले दिनों में मौसम बदल सकता है!

रविवार को भी भोपाल में भीषण गर्मी पड़ी। सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम देखी गई। चिलचिलाती धूप ने सुबह से ही लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिससे हवा की दिशा पूर्व की ओर मोड़ लेने लगी है। इससे मध्य प्रदेश में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से लगातार आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। कुछ शहरों में लू का प्रकोप भी बने रहने की संभावना है। हालांकि, मध्य प्रदेश से ड्रोनिका के गुजरने के कारण कुछ नमी भी आ सकती है। इस वजह से कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं। इससे लोगों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News