Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में इंदौर के साथ साथ IMD ने इन जिलों में हाई अलर्ट किया जारी,

By
On:

MP Weather Forecast – मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है, कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून सक्रिय बना हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की है. वहीं आगामी 24 घंटों में भी मानसून के सक्रिय रहने की संभावना के साथ तेज बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े – IND vs SL Match Score Live – भारतीय गेंदबाजो ने श्रीलंका को 50 रन पर किया ढेर,

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि राज्य के होशंगाबाद संभाग के तीन जिलों के अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, मंडला, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा में बारिश हो सकती है. वहीं भोपाल, राजगढ़, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट और सागर जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े – Video – ग्राउंड पर मस्ती करते विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल, Zomato ने कर डाली अपनी मार्केटिंग,

मालूम हो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की भी खबरें हैं. इस बीच महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में एक गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक महाड तहसील के तलाई गांव में हुए इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में इंदौर के साथ साथ IMD ने इन जिलों में हाई अलर्ट किया जारी,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News