Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक! भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

By
On:

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक! भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य में मानसून ने जोरदार एंट्री ली है. कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इंदौर-रतलाम, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसून की सक्रियता से प्रदेश में मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

ये भी पढ़े- महिला का कमाल का जुगाड़! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वाशिंग मशीन, देखे वायरल वीडियो

खास बात ये है कि राजधानी भोपाल में जून महीने के लिए तय बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि जून खत्म होने में अभी 5 दिन बाकी हैं. भोपाल में जून के महीने में औसतन 5.2 इंच बारिश होती है, लेकिन अब तक 7.4 इंच बारिश हो चुकी है.

भोपाल में पूरा हुआ कोटा, IMD ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. खासकर 21 और 22 जून को हुई तेज बारिश ने जून महीने का कोटा पूरा कर दिया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि जून के बचे हुए दिनों में भी अभी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज और कल भोपाल में भारी बारिश की संभावना जताई है.

बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बारिश ही नहीं बल्कि खासकर भोपाल और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई है.

ये भी पढ़े- जुगाड़ की जुगनी ये भाभी! पंखे से बना डाला 360 डिग्री वीडियो बनाने का का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

32 जिलों में मानसून की दस्तक

मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. इसने 32 से अधिक जिलों को कवर कर लिया है. हालांकि, अभी तक मध्य प्रदेश के ऊपर मानसून का मजबूत सिस्टम नहीं बना है, जिसकी वजह से दिन में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा जाते हैं. इन 32 जिलों में बारिश अलर्ट जारी किया गया है: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जिले.

आने वाले दिनों में तेज बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में मानसून का मजबूत सिस्टम बन जाएगा, जिसके चलते प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में म moderate से लेकर हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

तेज गरज और बिजली गिरने की संभावना

आगर, उज्जैन/महाकालेश्वर, धार/मांडू, आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम/धोलावाड़, हरदा, मंदसौर, उत्तर खंडवा, गुना, राजगढ़, रायसेन/सांची/भीमबेटका, सागर, उत्तर छिंदवाड़ा, सिंगरौली.

हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना

नीमच, मुरैना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, दक्षिण-पूर्व भोपाल, सीहोर, शाजापुर, इंदौर/एयरपोर्ट, देवास, दमोह, उत्तर सिवनी, जबलपुर/एयरपोर्ट, दक्षिण नरसिंहपुर, डिंडोरी, बड़वानी, खरगोन, दतिया, भिंड, दक्षिण खंडवा, उमरिया, सीधी, छतरपुर/खजुराहो, कटनी, उत्तर सतना, पन्ना.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक! भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News