Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Alert | प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन रहेगा बारिश का दौर 

By
On:

कुछ जिलों में हीट वेव का भी अलर्ट 

MP Weather Alert – मध्यप्रदेश में वर्तमान में मौसम का विविध रूप देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं, तेज गर्मी की चपेट महसूस हो रही है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं का दौर चल रहा है।गुरुवार को भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी सहित 12 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट सहित 12 जिलों में गरज, आसमान में बिजली गिरने, बारिश और आंधी का आसार है।पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 17 जिलों में बारिश हुई है और 19 जिलों में तेज हवाओं का प्रकोप भी था। कटनी में हवा की रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार, रीवा संभाग के मऊगंज, भोपाल, नीमच, उज्जैन, बैतूल, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सागर, मंदसौर, विदिशा, आगर-मालवा, दमोह और बड़वानी में तेज या हल्की बारिश दर्ज की गई।

इसलिए हुआ बदलाव | MP Weather Alert 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आने, हवा के दिशा बदलने और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण, साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। 7 मई को कई जिलों में बारिश हुई थी और यही स्थिति 8 मई को भी बनी रही। अगले 4 दिनों तक कहीं-कहीं हीट वेव रहेगी जबकि कहीं बारिश, बादल और आंधी की स्थिति बनी रहेगी।

इन जिलों में बारिश के आसार | MP Weather Alert 

9 मई: मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर और दमोह में हीट वेव रहेगी। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, डिंडोरी, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में बादल और हल्की बारिश हो सकती है।

10 मई: श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बादल, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

11 मई: टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बादल रहेंगे।

12 मई: छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, सतना में बादल रह सकते हैं।

Source Internet 
  • ये खबर भी पढ़िए :-   
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News