Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather Alert: आज बदल गरजे भी और बरसे भी, मप्र के इन शहरों में हुई जोरदार बारिश,

By
On:

MP Weather Alert: तमाम इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हैं, जिसके चलते जगह-जगह बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। बेमौसम बारिश का सिलसिला पूर्वी यूपी और उत्तराखंड में भी जारी रहा, जहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ। तेज हवा और बादलों की गरज ने जिंदगी की रफ्तार थाम दी।

यह भी पढ़े – Nissan Car Discount Offer: निसान की इस कार पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर, इस ऑफर के बारे में सब कुछ जाने

कई हिस्सों में जमकर बारिश होने से तापमान नीचे पहुंच गया कि लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मौसम का मिजाज काफी बदल गया, जहां कई हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। MP Weather Alert मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में आज बादलों की आवाजाही का दौर जारी है, जिससे कई जगह आंधी के साथ बारिश देखने को मिली है। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसले चौपट कर दी। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

गरज के साथ झमाझम बारिश | MP Weather Alert

MP Weather Alert के मुताबि, आगामी 24 घंटे में छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश तो छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है, जहां लोगों से घरों में रहने की अपील भी की गई है। इतना ही नहीं इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के तमाम इलाकों में देश की राजाधानी दिल्ली में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में काफी कमी देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट में 23 मार्च तक मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

tax saving fd – 1

यह भी पढ़े – मात्र 5,127 में मिल रही 140km के रेंज वाली Odysse Evoqis Electric Bike, ये होंगे खास फीचर्स,

यहां गिरेंगे ओले होगी बारिश | MP Weather Alert

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर, झुंझुनू, अलवर, उदयपुर, टोंक, अजमेर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, बूंदी और कोटा में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।वहं, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के इलाकों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

इसके साथ ही बिहार के पूर्वी चंपारण, किशनगंज, भागलपुर और कटिहार में गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के आठ जिलों सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय में बारिश देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े – Toyota Top Selling Models: टोयोटा के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल, हुई 15,267 की सेल,

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “MP Weather Alert: आज बदल गरजे भी और बरसे भी, मप्र के इन शहरों में हुई जोरदार बारिश,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News