Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Weather – प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की चेतावनी, बैतूल में भी बिगड़ेगा मौसम 

By
Last updated:

राज्य में 22 जून तक रहेगा ‘बिपरजॉय’ का असर

MP Weatherप्रदेश में कुछ दिनों तक तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है, जैसा की आप सभी को मालूम है की  चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात राजस्थान में तबाही मचाते हुए आगे बढ़ा है जिसके बाद अब इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने मिलेगा। जिसके लिए आज से ही 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अगर मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन तक चार संभाग जिसमे ग्वालियर – चम्बल और भोपाल – उज्जैन शामिल हैं वहां भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। राजधानी भोपाल में  सोमवार को भी बारिश होगी। वहीं, 20 और 21 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है।

ज्यादातर जिलों में होगी बारिश | MP Weather 

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है। 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। वही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां भी तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी।25 जून तक मानसून के दस्तक देने के आसार है।

बिपरजॉय का असर 

तूफान अब अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर जोधपुर के आसपास बना हुआ है जो सोमवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा, जिससे इंदौर में अगले तीन दिन तक बादल छाने के साथ वर्षा होने की संभावना है। 20 जून से जबलपुर में आसमान पर बादल छा सकते हैं और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।

कहीं बारिश कहीं बिगड़ेगा मौसम | MP Weather 

  1. एमपी मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। वहीं, 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है।
  2. नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।
इन जिलों में जारी रहेगा गर्मी का दौर 

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सीधी, रीवा, नरसिंहपुर और बालाघाट सहित कुछ अन्य जिलों में भी लू चलने का अनुमान जताया है।  सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गर्मी का असर रहेगा।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News