बैतूल:- जिले मे शराब माफियो द्वारा आदिवासी क्षेत्रो मे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है आबकारी विभाग ,पुलिस, विभाग मौन है । आदिवासियो पर अत्याचार शोषण अन्याय बढ़ रहा है भैंसदही ब्लॉक मुख्यालय पर शराब ठेकेदार के लोगो द्वारा आदिवासी युवक संदीप चिलाटे को बर्बरतापूर्ण मार पीट करना। थाने प्रताड़ित करना। आमला तहसील मे ग्राम नरेरा मे आबकारी विभाग के पुरूष कर्मचारियों द्वारा आदिवासी के घर महिलाओ व छात्राओ को मारा और 19 वर्ष की आदिवासी बेटी रेशमा को जेल भेजा इस प्रकार गम्भीर अपराध आबकारी विभाग द्वारा किया गया पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व आबकारी विभाग के दोषी कर्मचारी अधिकारी पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे जी ने कहा जिले भर मे अवैध रूप से बिक रहे शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
1. कहा गरिब आदिवासीयों पर एवं आम लोगों पर शराब माफिया और आबकारी विभाग जिस तरह से बर्बरतापूर्ण अमानवीय व्यवहार करता है जैसे गुंडाराज हो।
2. बैतूल जिला आदिवासी जिला है एक तरफ सरकार आदिवासी विकास की बात मंच से करती है दुसरी तरफ भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग पर अत्याचार बढ़ रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग अपने व्यवहार में सुधार करे। ज्ञापन देते समय
इस दौरान बैतूल आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री हेमंत वागद्रे जी एंव । पंजाब आहके आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैतूल, मंगेश सरयाम ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस भैंसदही, संतोष परते, आरती बारस्कर, पंकज तुमडाम, सलमान खान, गुरू कवडे , महेश यादव, गजानन आठवेंकर, उपस्थित रहे।