MP Tennis Tournament : सांध्य दैनिक खबरवाणी, भोपाल। भोपाल के अरेरा क्ल्ब में चल रहे इंट्रा क्लब टेनिस टूर्नामेंट में आज रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद वर्षों तक मध्यप्रदेश के नवंर वन खिलाड़ी रहे यश विद्यार्थी को हराकर वापसी करते हुए सुपर टाई ब्रेक में मोहित गर्ग ने खिताब जीत लिया। फाइनल स्कोर 3-6, 7-5 एवं 10-4 रहा।

अभी ओपन डब्ल्स और लकी डब्ल्स के मुकाबले में भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। मोहित गर्ग को जीतने पर आशीष पांडे, मनोज कुकरेजा, अतुल धूपड़, अजय खोसला, मुनीष राय, रमेश गुप्ता, विभाष ठाकुर, डीएस राय, योगेश चौधरी, मनोज वर्मा, केके वर्मा, आरजी सोनी, वीके मिश्रा, सुरेंद्र सिंग, डॉ. सत्येंद्र गुप्ता समेत अरेरा क्ल्ब के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
25 लाख रिश्वत मांगी, दूसरी किस्त के 5 लाख लेते पकड़ाई पुलिस

दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले 22 मार्च को खेला जाएगा। ज्ञात हो कि मोहित गर्ग बैतूल जिले के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी टूर्नामेंट खेलते हैं और इस समय दुनिया के 433वीं रैंक पर विराजमान हैं।