लोक शिक्षण संचानालय ने जारी किए आदेश
MP Teacher Bharti – भोपाल – चयनित शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर लम्बे समय से परेशान चयनित शिक्षकों को राहत की खबर मिली है। लोक शिक्षण संचानालय ने 30 मार्च को आदेश जारी किए हैं। विभाग के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग मप्र ने 11885 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रेस नोट जारी कर दी सूचना | MP Teacher Bharti
लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने प्रेस नोट जारी कर सूचना दी है।सभी नियुक्ति आदेश एवं लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिखा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षकों सहित कुल 11,885 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिखा | MP Teacher Bharti
समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को अनेक शुभकामनाएं एवं बधाई। आशा करता हूं कि आप सभी राष्ट्र निर्माता पूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्र के भावी कर्णधारों में मूल्य आधारित शिक्षा देकर विद्यार्थियों में श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण कर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/en-NG/register?ref=JHQQKNKN